LIC IPO news : पॉलिसीहोल्‍डर को हर शेयर पर मिलेगी 60 रुपये की छूट, 2 मई से कर पाएंगे आवेदन

 देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी के आइपीओ के आने का रास्‍ता साफ हो गया है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग के सूत्रों के मुताबिक इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है। आम निवेशकों के लिए आइपीओ चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा।

पालिसीधारक और कर्मचारी दो मई से ही आइपीओ के लिए बोली लगाएंगे

हालांकि पालिसीधारक और कर्मचारी दो मई से ही आइपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। पालिसीधारकों को 60 रुपए प्रति शेयर और खुदरा निवेशक और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। आइपीओ के तहत 22.13 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

रिटेल खरीदारों को पूरा मौका दिया जाएगा

आइपीओ में रिटेल खरीदारों को पूरा मौका दिया जाएगा और 35 प्रतिशत बिक्री खुदरा को की जाएगी। पालिसीधारकों के लिए 10 प्रतिशत शेयर (2.21 करोड़) रिजर्व होंगे। कर्मचारियों के लिए 0.15 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए हैं।

एलआइसी में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने का फैसला

सरकार ने एलआइसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। कंपनी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ किया गया है और इस हिसाब से 3.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने से 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इस साल मार्च में एलआइसी आइपीओ लाने के फैसला किया

पहले सरकार ने एलआइसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था, लेकिन वैश्विक बाजार के हालात को देखते हुए अब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया गया। सरकार ने इस साल मार्च में एलआइसी आइपीओ लाने के फैसला किया था, लेकिन रूस- यूक्रेन के युद्ध की वजह से इसे टाल दिया गया।बता दें कि अगर आप एक एलआईसी पॉलिसीधारक हैं, जो LIC की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश में भाग लेने के इच्छुक हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पैन की जानकारी एलआईसी के सिस्टम में मौजूद है और आपके पास एक डीमैट खाता भी होना चाहिए।

Comments