नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगातार मुकाबला हारने के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की सामना आज शाम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। चेन्नई की टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी ने दोबारा से अपने हाथों में ली है। चेन्नई की टीम को पिछले मैच में जीत मिली थी जबकि बैंगलोर ने अपने पिछले तीन लगातार मैच गंवाए हैं।
अंक तालिका पर अगर ध्यान दें तो इस वक्त बैंगलोर और चेन्नई दोनों ही टीम का हाल बुरा है। फाफ डु प्लेसिस की टीम 10 में से 5 मैच जीते है और वह छठे स्थान पर है। वहीं धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई 9 मैच खेलने के बाद तीन जीत ही दर्ज की है। 6 अंक के साथ टीम 9वें स्थान पर है।
कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच?
4 मई, बुधवार को होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच का टास?
चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।
Comments
Post a Comment