मांगों को लेकर सांसद से मिले पूर्व सैनिक सभा के सदस्य

करनाल। पूर्व सैनिक सभा ने अपनी मांगों को लेकर सांसद संजय भाटिया से मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी के नेतृत्व में सदस्यों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। सांसद संजय भाटिया ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी ने मांगों से अवगत करवाते हुए बताया कि बुजुर्गों को देखते हुए ईसीएचएस, कैन्टीन, जि़ला सैनिक बोर्ड और सैनिक रेस्ट हाउस एक ही बिल्डिंग में होने चाहिएं। ईसीएचएस करनाल के लिए 2 ऑक्सिजन सिलिंडर ओर वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस दी जाए, जिसमे सारे जीवन रक्षा करने वाले उपकरण हों। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौता का नाम शहीद महेंद्र सिंह के नाम पर हो। ईसीएचएस करनाल के पैनल में जितने भी हॉस्पिटल है 24&7, एक्स सर्विसमैन हो जो कि बेहतर सुविधा के लिए 24 घंटे हॉस्पिटल से ओर ईसीएचएस से आपस मे समन्वय बनाये रखे ताकि मरीजो ओर उनके परिवार वालो को कोई तकलीफ न हो और उनकी पेमेंट डीसी रेट पर हो। सांसद संजय भाटिया ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और साथ ही एंबुलेंस के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। सांसद ने कहा कि अन्य मांगों को भी वे जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी ने सांसद संजय भाटिया का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कर्नल गुरमीत वोहरा, कैप्टन हरिदास राणा, कैप्टन हलवंत, सूबेदार मेजर रामस्वरूप, सुबेदार सतबीर, राजवंत, तुली, सुबेदार अनूप, सुभाष, सुरेंदर, परमजीत, सुरजीत, शाम सिंह महाबीर, सुरेंद्र गोस्वामी, कर्मबीर, राजीव राणा, संजीव राणा, जय भगवान, कैप्टन दलबीर सिंह, कमबीर जाट, अनिल, सतीश संधू, नरेश जयसिंहपुर, समुंदर फौजी, सूबेदार जयभगवान शर्मा, कृष्ण पाढ़ा, निरंजन बड़ौता, जयपाल बड़ौता आदि मौजूद रहे।

Comments