|
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने का तरीका क्या है - फोटो : iStock आप आज के समय में किसी भी काम के लिए चले जाएं, फिर चाहे वो सरकारी हो या फिर गैर-सरकारी काम। हर जगह पर लोगों को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। दरअसल, लगभग सभी कामों को आधार कार्ड से जो जोड़ दिया है। जैसे- सिम कार्ड लेने के लिए, बैंक से जुड़े कामों के लिए, पीएफ खाते के लिए और सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आदि। मतलब लगभग सभी चीजों से आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि इसकी जरूरत कितनी बढ़ गई है। वहीं, अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराना भी अनिवार्य है। लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है, जबकि ये जरूरी है क्योंकि सरकार पहले ही इसके लिए आदेश जारी कर चुकी है। तो चलिए हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं।
|
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से ऐसे करा सकते हैं लिंक:-
स्टेप 1
- ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से अगर आपने अब तक लिंक नहीं करा है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- स्टेप 2
- फिर आप जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको यहां पर 'लिंक आधार' वाला ऑप्शन नजर आएगा। आपको इस विकल्प को चुन लेना है।
स्टेप 3 - इसके बाद आपको नीचे की तरफ 'ड्राइविंग लाइसेंस' वाला विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें और फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर यहां दर्ज कर दें। फिर 'गेट डिटेल्स' वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप 4 - अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर यहां पर दर्ज करना है। इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरें और सब्मिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 - फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको इसे यहां दर्ज करना है और फिर ऐसा करते ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
|
Comments
Post a Comment