Kiara Advani's Business Look: कियारा आडवाणी फिल्म इंडस्ट्री की वह डीवा हैं, जो अक्सर आपको ट्रेंडी सूट्स में दिख जाएंगी। वह अक्सर इन सूट्स को एक अलग स्टाइल देती हैं और हमें यक़ीन दिलाती हैं कि सूट इतने बोरिंग भी नहीं होते। आजकल कियारा अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन्स में लगी हैं, और आप इस दौरान उनके ब्राइट पिंक रंग के ब्लेज़र और शॉर्ट स्टाइल को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएंगी।
पॉवर ड्रेसिंग को अगर मज़ेदार बनाना है, तो कियारा आडवाणी इसकी तरकीब अच्छी तरह से जानती हैं। उनके सूट और शॉर्ट को-ऑड के साथ स्लीक पोनीटेल परफेक्ट लग रही है।
कियारा आडवाणी का पॉवर स्टाइल सभी की नज़रें खींच रहा है। पॉवर स्टाइल के लिए मीशो डिज़ाइन के इयररिंग्ज़ कुछ नया स्टाइल नहीं है, लेकिन यह सभी को पसंद आता है। इससे पहले भी कियारा शेरशाह के प्रमोशन्स के वक्त ब्राइट ऑरेंज रंग के पैंटसूट में नज़र आई थीं। उस वक्त भी कियारा ने अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया था।
इसके अलावा कियारा डीप पर्पल पैंटसूट में स्टाइल स्टेटमेंट पेश कर चुकी हैं।
लाल रंग को काफी लोग बोल्ड मानते हैं और इसलिए पहनने से बचते भी हैं। हालांकि, बॉलीवुड इससे दूर नहीं रह पाता। कियारा का रेड पैंटसूट शो-स्टॉपिंग मोमेंट के लिए ही बनाया गया है। आपको बता दें कि यह पैंटसूट डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग के क्रिएशन का हिस्सा है।
बॉस लेडी अवतार के लिए शायद कियारा से बेहतर और कोई नहीं हो सकता। जब बात आती है ब्राइट रंगों की तो कियारा उनमें परफेक्ट लगती हैं।
Comments
Post a Comment