Homemade beauty Products: केमिकल फ्री काजल से लेकर बॉडी स्क्रब तक, घर में बना सकते हैं ये सारे नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स




नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Homemade beauty Products: 
केमिकल वाले ब्यूटी और हेयर प्रोडक्ट्स कहीं न कहीं हमारे स्किन और बालों को डैमेज करने का काम करते हैं इससे हम सब ही वाकिफ हैं लेकिन इसे इस्तेमाल न करने के ऑप्शन के बारे में जानते ही नहीं इसलिए इन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं। तो आज हम आपके साथ केमिकल फ्री ब्यूटी प्रोडक्ट्स को घर पर कैसे बनाएं इसका फॉर्मूला शेयर करने वाले हैं। जो हैं बेहद फायदेमंद, तो एक बार ट्राय जरूर करें क्योंकि यकीनन इसके बाद आप मार्केट वाले प्रोडक्ट्स से किनारा कर लेंगी।

. बॉडी स्क्रब

- इसके लिए 1/4 कप काफी पाउडर, 1/4 कप चीनी, 2 चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और 3 विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी।

- सारी चीज़ों को एक मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें। आवश्यकतानुसार थोड़ा तेल और मिला लें अगर मिक्सचर ड्राई लग रहा हो तो।

- इस स्क्रब को बॉडी पर लगाकर 10-15 मिनट तक अच्छी तरह मसाज करें। डॉर्क एरिया जैसे- कोहनी, घुटने और अंडरऑर्म्स पर खासतौर से।

 इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें या नहा लें।

- नहाने के बाद मॉयस्चराइजर जरूर लगाएं।

- ये स्क्रब पूरी तरह से नेचुरल है जिससे आपको मिलेगी सॉफ्ट स्किन।

2. बॉडी लोशन

- 1/2 कप बादाम का तेल, 1/4 कप नारियल तेल, 1/4 कप बीवैक्स, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल इन सारी चीज़ों को मिलाकर एक ग्लास बॉटल में भर लें।

- एक सॉसपैन में पानी भरें और इसे मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।

 जिस बॉटल में तेल वाला मिक्सचर भरा है उसे उस पैन में ऊपर से कोई ढक्कन लगाकर रख दें।

- पानी जैसे-जैसे गर्म होता जाएगा, बॉटल में रखी चीज़ें पिघलती जाएंगी।

- सारी चीज़ें पिघल जाएं तो इसे किसी दूसरी बॉटल में भरकर रख दें।

- नहाने के बाद इसी को अपनी पूरी बॉडी पर लगाएं।

- पूरी तरह से नेचुरल ये लोशन स्किन को बना देगा रेशम सा मुलायम।

3. केमिकल फ्री काजल

 सबसे पहले एक मोमबत्ती जलाएं। अब बादाम के नुकीले हिस्से को एक हाथ से पकड़े और दूसरे हाथ से चम्मच बादाम के ऊपर रखें। चम्मच का गहरा वाला हिस्सा बादाम की ओर होना चाहिए।

- जैसे-जैसे बादाम जलता जाएगा इसकी राख ऊपर चम्मच पर इकट्टा होते जाएगी।

- इस राख में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं। तैयार हो गया आपका काजल।

4. मॉयस्चराइजिंग हेयर मास्क

- एक चम्मच शहद, दो टेबलस्पून कैस्टर ऑयल और एक अंडा लेकर सारी चीज़ों को अच्छे से मिलाते हुए पेस्ट बना लें।

- बालों पर इसे लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।

- उसके बाद शैंपू कर लें। बालों इतने ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे जैसे पॉर्लर ट्रीटमेंट के बाद हो जाते हैं।

Pic credit- ederbeauty.com

Comments