हीट वेव अत्यधिक गर्म मौसम की अवधि है जो आमतौर पर दो या उससे अधिक दिनों तक रहती है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के ऐतिहासिक औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव या लू कहते हैं। आईएमडी के अनुसार जब मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक और पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो लू चलने लगती है। यदि तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो इसे खतरनाक लू की श्रेणी में रखा जाता है। तटीय क्षेत्रों में जब तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो जाता है तो हीट वेव चलने लगती है।
लू से कैसे करें बचाव
कड़ी धूप में बाहर निकलने से बचें। अधिक मात्रा में पानी पिए। सफर में हमेशा अपने साथ पीने का पानी रखें। जब भी बाहर धूप में जाएं, यथासंभव हल्के रंग के ढीले-ढाले, सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। तौलिया/गमछा भिगो कर सिर पर रखे और चेहरा पोंछकर चले। अधिक तापमान में बहुत अधिक श्रम न करें। हल्का भोजन करे और अधिक पानी पिएं। अधिक पानी वाले मौसमी फल का प्रयोग करें। अधिक प्रोटीन वाले भोज्य पदार्थ का सेवन न करें।
Comments
Post a Comment