हिंदी भाषा विवाद पर अजय देवगन को छोड़ किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा, कहा- 'नॉर्थ के एक्टर साउथ एक्टर्स से जलते हैं'

 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच बुधवार को ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ने हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय दी। हालांकि कुछ समय बाद अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच गलतफहमी दूर हो गई, लेकिन अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस पूरे मामले में राम गोपाल वर्मा ने किच्चा सुदीप का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर भारत के कलाकार दक्षिण भारत के कलाकारों से जलते हैं। यह बात राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हिंदी भाषा विवाद पर किच्चा सुदीप का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'किच्चा सुदीप सर निर्विवाद जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर के सितारे दक्षिण के सितारों से असुरक्षित महसूस करते हैं और जलते हैं क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म केजीएफ 2 ने 50 करोड़ की ओपनिंग की थी और हम सभी हिंदी फिल्मों के आने वाले ओपनिंग डेज को देखने जा रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में किच्चा सुदीप एक इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट में उनसे केजीएफ चैप्टर 2 की शानदार सफलता के लिए सवाल किया। जिस पर अभिनेता ने कहा था, 'किसी ने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म (केजीएफ 2) कन्नड़ में बनी थी। मैं एक छोटा सा सुधार करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। वे (बॉलीवुड) आज पैन इंडिया फिल्में कर रहे हैं। वे तेलुगु और तमिल में डबिंग के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह जा रही हैं'।

किच्चा सुदीप की इस बात पर अजय देवगन ने ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए लिखा, 'मेरे भाई  आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।' इसपर प्रतिक्रिया देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा है, 'हेल्लो अजय देवगन सर, जिस कांटेक्स्ट में मैंने अपनी बात कही है, मुझे लगता है वह आप तक वैसे नहीं पहुंची है। मैं अपनी बात तब बताऊंगा, जब मैं आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा। यह किसी को दुख पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं है। मैं ऐसा क्यों करूंगा।'

Comments