हरियाणा के स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों को मिलेंगे टैब

 Haryana Govt School Admission
हरियाणा में निजी स्कूल जहां अधिकतर बच्चों के दाखिले कर कक्षाएं शुरू कर चुके हैं, वहीं सरकारी स्कूलों में आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। ड्राप आउट रोकने के लिए स्कूल मुखियाओं की जिम्मेदारी तय की गई है। बच्चों की संख्या बढ़ाने वाले मुखियाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन स्कूलों में बच्चों का नामांकन पिछले साल से कम होगा, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस साल राजकीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या तीन लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है। सोमवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए। पहली से आठवीं तक रिजल्ट पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। शिक्षा निदेशक ने प्रवेशोत्सव शुरू करने के साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में पांचवीं पास करने वाले बच्चों को छठी कक्षा में नजदीकी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिए स्कूल मुखिया 12 अप्रैल को ही सभी बच्चों को स्कूल बुलाकर उनके दाखिला फार्म भरवाएंगे। स्कूल मुखिया ही सभी बच्चों को एक साथ लेकर नए उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूरे रिकार्ड के साथ जाएंगे तथा बच्चों का दाखिला करवा कर कक्षा अध्यापक से उनका परिचय भी कराएंगे। प्रत्येक ऐसा विद्यार्थी जिसका स्कूल बदल रहा है जैसे पांचवीं से छठी में, आठवीं से नौवीं में तथा दसवीं से ग्यारहवीं में, उसके एसआरएन से उसका दाखिला अगली कक्षा अथवा अगले स्कूल में करवाना पिछले स्कूल की जिम्मेदारी होगी।

दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों को मिलेंगे टैब
सरकारी स्कूलों में दसवीं से बारहवीं तक दाखिले लेने वाले बच्चों को पहले दिन से ही टैबलेट दिए जाएंगे। सभी जिलों में करीब दो लाख टैबलेट पहुंचाए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार पहले चरण में पांच लाख बच्चों को सैमसंग ए7 लाइट (टी225) माडल के टैबलेट बच्चों को उपलब्ध करवा रही है। इसकी कीमत प्रति टैबलेट 12 हजार 500 रुपये है। स्कूलों की लाइब्रेरी से यह टैबलेट बच्चों को दिए जाएंगे। इन टैबलेट में डिजिटल सामग्री, ई-पुस्तकें, विभिन्न प्रकार के वीडियो और सरकारी स्कूलों में कक्षा वार पाठ्यक्रम से जुड़ी संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई है जो न केवल विद्यार्थियों को घर से ही सुविधापूर्वक विभिन्न विषयों को सीखने में मददगार होगी, बल्कि उन्हें आनलाइन सीखने और परीक्षा में भी मदद मिलेगी।

Comments