थ्रेसर में फंसी महिला की चुन्नी, धड़ से अलग हुई गर्दन

संवाद सेवक निसिग (करनाल) : जिले के गांव नरूखेड़ी में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मजदूर महिला की गर्दन थ्रेसर में फंस गई। उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे अन्य मजदूरों और किसानों में भी हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि गांव पिगली की रहने वाली करीब 45 वर्षीय ममता मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चलाती थी। हर रोज की तरह वह मजदूरी करने के लिए घर से निकली थी। वह समीप के गांव नरूखेड़ी के किसान शमशेर के खेत में पहुंची, जहां थ्रेसर से गेहूं निकाला जा रहा था। महिला थ्रेसर पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी चुन्नी इसमें फंस गई जो गर्दन से लिपटी हुई थी। ऐसे में उसकी गर्दन थ्रेसर में फंस जाने से कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे अन्य मजदूरों व किसानों में सनसनी फैल गई। तत्काल इसकी सूचना महिला के स्वजनों को दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

वहीं सूचना मिलते ही जुंडला चौकी इंचार्ज राकेश कुमार टीम के साथ पहुंचे तो फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। महिला का शव कब्जे में लेकर कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भेजा, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

---------------------

काम के लिए डाला गया दबाव: भाई

महिला के भाई सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि वह उक्त मालिक के खेत में गेहूं कटाई करने के लिए मजदूरी करने आई थी। वह गेहूं कटाई कर रही थी, लेकिन उसे थ्रेसर के पास काम करने के लिए दबाव डाला गया, जिसके चलते वह इस हादसे का शिकार हो गई। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments