तो ठीक हो जाएगी केजरीवाल की बुद्धि - सीएम मनोहर लाल

 करनाल, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुगल शासकों ने देशवासियों पर बड़े अत्याचार किए। इन अत्याचारों से मुक्ति दिलवाने में गुरूओं के बलिदान की अहम भूमिका रही। आजादी के 50-60 वर्ष बीतने के बाद भी विपक्ष की सरकारों ने गुरूओं के बलिदान व ऋषि-मुनियों की विचारधारा को युवा पीढ़ी तक नहीं पहुंचाया। हरियाणा सरकार ने संत महापुरूष विचार प्रसार योजना चलाकर महापुरूषों और गुरूओं की जयंती मनाने की परम्परा शुरू की है। उन्होंने गुरूओं के जीवन वृत्तांत व बलिदान की गौरव गाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए संग्रहालय बनवाने की घोषणा की।

शनिवार को डेराकार सेवा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 24 अप्रैल को पानीपत में होने जा रहे गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि गुरूओं की जयंती मनाने का उद्देश्य उनकी विचारधारा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। सरकार ने जिला व राज्य स्तर पर जयंतियां मनाने की शुरूआत की है। महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, संत कबीरदास तथा डा. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। अब 400वां प्रकाश पर्व पानीपत में मनेगा।सीएम ने कहा कि 500-600 साल पहले लोग गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर थे। कोई जागृति नहीं थी। गुरु नानकदेव के भक्ति मार्ग से समाज में चेतना आई और लोगों ने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। गुरु तेग बहादुर साहिब, गुरू गोविंद व उनके पुत्रों की जीवनी पढ़कर खून खौल उठता है। मुगल शासकों ने कश्मीरी हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा कि इस्लाम नहीं अपनाया तो मार देंगे। गुरू तेग बहादुर कश्मीर गए और धर्म की रक्षार्थ बलिदान दिया।

तो ठीक हो जाएगी केजरीवाल की बुद्धि

मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण देते हैं कि पानीपत में 24 अप्रैल को आयोजित हो रहे प्रकाश पर्व में आएं। उनकी सारी बुद्धि ठीक हो जाएगी। उन्होंने यह प्रतिक्रिया पंजाब सरकार के पेंशन संबंधी फैसले से जुड़े प्रश्न पर दी।

सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि सिख कौम त्याग और बलिदान की मूर्ति है। गुरू गोविंद सिंह का बलिदान त्याग का सबसे बड़ा उदाहरण है। सांसद संजय भाटिया ने बताया कि गुरु तेग बहादुर के प्रकाशोत्सव पर 23 अप्रैल को पानीपत में नगर कीर्तन निकलेगा। 20 अप्रैल से गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भाई बलविंदर रंगीला, भाई चिमन लाल, भाई चिमनजीत सिंह जी तथा भाई दविंदर सिंह सहित अन्य रागी जत्थे आएंगे।

Comments