अखंड भारत संदेश यात्रा का इन्द्री में पहुंचने पर विधायक रामकुमार कश्यप ने स्वागत किया और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सभागार में इस यात्रा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह में विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। इंडियन मीडिया सैंटर के सौजन्य से हरियाणा के विभिन्न कालेज एवं इंजीनियरिंग संस्थाओं की छात्राओं के संयुक्त प्रयास द्वारा बेटियों को सम्मान, शहीदों को सलाम एवं देश की अखंडता एवं एकता को बनाए रखने के लिए अखंड भारत का संदेश देने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया। विधायक ने अखंड भारत संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर स्वयं भी शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को देश की एकता एवं अखंडता के बारे जागरूक किया।
विधायक राम कुमार कश्यप ने अखंड भारत संदेश यात्रा के आयोजकों बधाई देते हुए कहा कि उन्हें बेटियों पर बहुत गर्व है कि आज वे देश को अखंड एवं देश की एकता को बनाए रखने का संदेश देने के लिए आगे आई है। उन्होंने कहा कि आज हम आजाद देश में रह रहे है और देश को आजाद कराने के लिए हमारे असंख्य शहीदों, बेटियों एवं महिलाओं ने बहुत ही संर्घष एवं अपने प्राणों की आहूति दी। आजादी के बाद हमारे देश ने हर क्षेत्र में बहुत ही उन्नति की है, देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को हमारी बेटियां अखंड भारत संदेश यात्रा के माध्यम से कड़ा संदेश दे रही है कि देश की बेटियों के रहते कोई भी राष्टï्रविरोधी तत्व देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने कहा कि बेटियों के इस अथक प्रयास से हमारे युवा भी आगे आऐंगे तो निश्चय ही हमारे देश को अख्ंाड भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता। श्री कश्यप ने कहा कि हमारी बेटिया आज अखंड भारत संदेश यात्रा के माध्यम से देशहित में अच्छा संदेश लेकर आगे आई है, परन्तु आज हमारा पर्यावरण बहुत ही दूषित हो गया है। पर्यावरण दूषित होने के कारण हमें अनेक भंयकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित एवं शुद्घ रखने के लिए भी हमें एवं हमारी बेटियों को ऐसी यात्राओं का आयोजन करना होगा और हमारी बेटिया ही इस प्रकार यात्राओं का आयोजन करके लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकती है।
अखंड भारत संदेश यात्रा के संयोजक नरेन्द्र सिंह ने स्वागत समारोह में कहा कि इंडियन मीडिया सैंटर एवं हरियाणा के विभिन्न कालेज की छात्राओं के संयुक्त प्रयास द्वारा अखंड भारत संदेश यात्रा के आयोजन कर यात्रा में शामिल छात्राएं स्वयं आगे बढकर देश के युवाओं को अखंड भारत बनाने का संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि अखंड भारत संदेश यात्रा का उद्देश्य उन राष्टï्रविरोधी शक्तियों को सख्त संदेश देना है जो देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा बनी हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का संदेश है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। भव्य स्वागत समारोह में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किए। मंच का सफल संचालन डॉ. सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने किया।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंग्रेज सिंह मोर, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल, वरिष्ठï भाजपा नेता अमित गोयल, डॉ. सुनील पंवार, डॉ. नवजोत कश्यप, अनिल वर्मा, पार्षद पुरूषोतम दास, गुरूइकबाल सिंह, राकेश पाल गुढा, ओम प्रकाश अरोडा, काका वोहरा, अधिवक्ता कर्मबीर कश्यप, रणबीर कश्यप, डॉ. जास्ट, पवन सिंगला, रघुबीर बतान सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment