गृह मंत्री अनिल विज के साथ पंचकूला डीसीपी कार्यालय पहुंचे अशोक खेमका, पुलिस उपायुक्त को दी शिकायत

 पंचकूला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अशोक खेमका पंचकूला सेक्टर 1‌ स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। अनिल विज और अशोक खेमका डीसीपी दफ्तर के अंदर काफी देर तक बैठे रहे। अशोक खेमका ने एक शिकायत पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को दी है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, पिछले दिनों हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा द्वारा पंचकूला पुलिस को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें अशोक खेमका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है।

हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अफसर अशोक खेमका गृह मंत्री अनिल विज के साथ पंचकूला में डीसीपी दफ्तर में पहुंचे हैं। दफ्तर के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई। खेमका के खिलाफ कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

बताया जा रहा है कि एफआइआर के संबंध में अशोक खेमका अपनी बात डीसीपी के सामने रखी। साथ ही अशोक खेमका भी कोई शिकायत लेकर पहुंचे।

बता दें, अशोक खेमका हरियाणा के चर्चित आइएएस अफसरों में हैं। खेमका के पूरे सेवाकाल में 50 से अधिक तबादले हो चुके हैं। खेमका को अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि वह बहुत लंबे समय तक एक विभाग में नहीं टिक पाते।

अशोक खेमका की शिकायत पर दर्ज होगा केस: सीपी

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने कहा कि आज पुलिस विभाग का अलंकरण कार्यक्रम था और वह वहीं पर मौजूद थे। अशोक खेमका द्वारा उनके पास शिकायत कर दी गई थी। इस मामले में पंचकूला पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए हैं और इसमें मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने कहा कि खेमका द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करके विधिपूर्वक इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा द्वारा दी गई शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों शिकायतों पर कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments