अनाज मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश

 विधायक रामकुमार कश्यप ने इन्द्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया व संबंधित खरीद एजैंसियो के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अनाज मंडी में महाराजा अग्रेसन सभा रजि0 इन्द्री के प्रधान पवन सिंगला के व्यवसाय स्थान अनाज मंडी में पहुंचने पर उनका अग्रवाल सभा की ओर से स्वागत किया गया। इसी स्थान पर उन्होंने आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने  अनाज मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियो के अधिकारियों को दिए।

विधायक श्री कश्यप ने अनाज मंडियो में आढ़तियो से भी बातचीत की और गेहूं खरीद एवं उठान में होने वाली समस्याओं के बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मार्किट कमेटी एवं खादय आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूँ का उठान साथ-साथ होना चाहिए ताकि किसानों को गेहंू बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।  उन्होंने कहा कि गेहूं बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मंडियो में उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बारदाने, किसानों, मजदूरों, आढ़तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे-पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था की जानकारी ली और अनाज खरीद के कार्यो का निरीक्षण भी किया व मंडियो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर मंडी प्रधान ईशम सिंह, जगदीश गोयल, सुभाष बसंल, वरिष्ठï भाजपा नेता अमित गोयल,जयप्रकाश बंसल, राधेश्याम गर्ग, मुकेश मंगला, विनय गोयल, कपिल बंसल, नीशपाल गर्ग,अमन बंसल, रमेश सिंगला  अन्य गेहूं खरीद एजेंसियो के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments