लोगों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता : रामकुमार कश्यप

 इन्द्री,11 अप्रैल विधायक रामकुमार कश्यप ने सभी अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि उनके समक्ष क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्याएं आए उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों को अपने कार्य को करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या न आए तथा लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक रामकुमार कश्यप सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास यही रहेगा कि लोगों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जाए तथा हलके में होने वाले विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर उन्हें हलके की जनता को समर्पित किया जाए। इस दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष बिजली-पानी, रोजगार, आर्थिक सहायता, स्थानातंरण, गन्दे पानी की निकासी सहित अनेक प्रकार की काफी समस्याएं रखी। जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगें। कश्यप ने लोगों को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत है, जिन्होंने गरीब परिवार में पैदा होकर देश के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए भारत के संविधान की रचना की, हमें वोट डालने के अधिकार के अलावा मौलिक अधिकार दिए। हमारे लिए यह सब संविधान की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि हमें डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और देश की उन्नति में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि गेहूं कटाई का सीजन जोरों पर हैं, इसलिए आग जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ी सावधानी बरते और फसल अवशेषों को आग न लगाए।

इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंग्रेज सिंह मोर, वरिष्ठï भाजपा नेता महेन्द्र सिंह पंजोखरा, पाषर्द पुरूषोत्तम दास, छपरियो गांव के सरपंच कर्ण सिंह, समाजसेवी हंसराज कश्यप, राकेशपाल गुढा सहित भाजपा के कार्यकर्ता  एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Comments