नमस्ते चौक से मीरा घाटी सड़क के सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट का हुआ वर्क ऑडर

 नमस्ते चौक से मीरा घाटी सड़क के सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट का वर्क ऑडर हो गया है। सड़क किनारे खड़े कुछ पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है, इसके प्राप्त होते ही इस मार्ग पर काम शुरू हो जाएगा। गुरूवार को इस प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की।

                    उन्होंने बताया कि नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक डिवाईडिंग रोड शहर की सबसे पुरानी सड़क है, जो वर्षों पहले जी.टी. रोड का हिस्सा थी। दक्षिण भारत से उत्तर की ओर से जाने वाले वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरते थे, तब यातायात इतना भारी-भरकम नहीं था। लेकिन आज भी इसे ओल्ड जी.टी. रोड के नाम से जाना जाता है। शहर में प्रवेश करने वाली सड़क के महत्व को बरकरार रखने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसमें इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा।

क्या होगा सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट में- प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि वैसे तो इस प्रोजेक्ट के तीन चरण बनाए गए हैं, लेकिन सभी कार्य एक साथ शुरू होंगे, ताकि प्रोजेक्ट जल्दी मुकम्मल हो। इसमें डिवाईडिंग रोड के दोनो ओर 6-6 मीटर की सर्विस लेन होगी, साईकिल ट्रैक बनेंगे। पौधों का बफर जोन होगा तथा पार्किंग और ड्रेनेज की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह मार्ग एल.ई.डी. लाईटों से रोशन होगा। यू.एच.बी.वी.एन. की ओर से पोल शिफ्टिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  इस प्रोजेक्ट पर करीब सवा 4 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
                           उपायुक्त ने मीटिंग में आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग से जल्द एनओसी लेकर सड़क के सौंदर्यकरण का काम शुरू करवाएं, ताकि जनता को सुविधा मिले। बता दें कि नमस्ते चौक परिसर का पहले ही सौंदर्यकरण किया जा चुका है, जिसमें दानवीर कर्ण द्वार और फाईबर से दोनो हाथ नमस्ते की आकृत्ति बनाई गई है। अब सड़क के सौंदर्यकरण से इस मार्ग का स्वरूप बदल जाएगा। इस पर सफर करने वालों को सुकून मिलेगा और नागरिकों का अपने शहर से ओर अधिक जुड़ाव होगा।    
यह रहे उपस्थित- मीटिंग में केएससीएल के जीएम रमेश मढान, लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Comments