श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व में सभी धर्मों के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों ने भाग लिया
इंद्री 25,अप्रैल
सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप ने हलके की जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि उनकी ओर से जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरसक प्रयास रहता है और वे अधिकांश समय जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण में व्यतीत करते हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष आर्थिक सहायता देने, गन्दे पानी की निकासी, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें आई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समय रहते का शीघ्र समाधान करें।
पानीपत में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व में पहुंचने पर हलके की जनता के साथ-साथ प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व में सभी धर्मों के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों ने भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित हुए समागम स्थल का नाम ही गुरू तेग बहादूर रखने की घोषणा करने, जिस रास्ते से गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी आई उस रास्ते का नामकरण श्री गुरू तेग बहादूर मार्ग रखने के साथ-साथ यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मैडीकल का नाम भी गुरू तेग बहादूर सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादूर सिंह ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, रूढिवादी सोच को बदलने का कार्य करने के साथ-साथ धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया। श्री गुरू तेगबहादूर सिंह के जीवन से हमारी आने वाली पीढियों को प्ररेणा मिलेगी। कार्यक्रम में सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पानीपत में आयोजित श्री गुरू तेग बहादूर सिंह के 400वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन की बधाई भी दी।सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप ने हलके की जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि उनकी ओर से जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरसक प्रयास रहता है और वे अधिकांश समय जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण में व्यतीत करते हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष आर्थिक सहायता देने, गन्दे पानी की निकासी, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें आई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समय रहते का शीघ्र समाधान करें।
जन सुनवाई कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा हलके में प्रशासनिक अधिकारियों के रिक्त हुए पदों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने हलके की इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही हलके में प्रशासनिक अधिकारियों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हलके की जनता की समस्याओं को बड़ी ही गंभीरता से लेते हैं और उनका प्रयास यही रहता है कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जन सुनवाई कार्यक्रम में हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने चौकीदारों से जुड़ी अपनी मांगें एवं समस्याओं की जानकारी दी विधायक को दी, जिस पर उन्होंने चौकीदार सभा को आश्वासन दिया कि वे ग्रामीण चौकीदारों की मांगों एवं समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका शीघ्र समाधान करवाने प्रयास करेंगे।
इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेडा, नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल पार्षद राकेश पाल, वरिष्ठï भाजपा नेत्री मुकेश रानी, राजेश पाल, सोनू विर्क, प्रताप मनोहरपुर, मांगेराम राजेपुर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment